Dhanbad: पुलिस को छकाने के लिए क्या करता है यह लिफ्टर गिरोह, पढ़िए इस रिपोर्ट में !


धनबाद(DHANBAD) : अगर आप अपनी बाइक का हैंडल लॉक कर कहीं गए है, तो निश्चिन्त मत रहिये. बाइक लिफ्टर गिरोह मास्टर चाबी से बाइक खोलकर भाग सकते है. मास्टर चाबी अगर फेल हुई तो रेंच से वह अपना काम कर लेंगे. ऐसा ही मामला धनबाद के कुमारधुबी में पकड़ में आया है. दरअसल, चोरों ने बाइक चुराने का एक नया ढंग और तरीका इजाद किया है. बाइक चुराने वाले चोर ग्रुप में जाते हैं, फिर किसी को बाइक जगह पर से हटाने को कहते है. उसके बाद लेकर फरार हो जाते है. धनबाद के कुमारधुबी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
बुधवार को यह मामला पकड़ में आया है. ग्रुप के तीन-चार लड़के थे. सभी तो भाग गए, लेकिन एक चोर पकड़ में आ गया. यह घटना हुई कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत में. जानकारी के अनुसार केएफएस ग्राउंड के समीप धोबीघाट के रहने वाले विनोद प्रसाद मालाकार की बाइक घर के बाहर खड़ी थी. बाइक चोरों का एक ग्रुप वहां पंहुचा. उसके बाद बाइक का लॉक खोलने लगे. बाइक का लॉक रिमोट से जुड़े होने की वजह से सायरन बजने लगा. इसके बाद बाइक मलिक भागता हुआ घर से बाहर आया. देखा कि तीन चार युवक बाइक की लॉक खोल रहे थे. मालिक के पहुंचते ही वह सब भागने लगे. उनमें से एक पकड़ में आ गया. आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना कुमारधुबी पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से चोर को थाना ले गई. पकड़ाए युवक ने अपना नाम शहाबुद्दीन बताया है. उसने यह भी बताया है कि वह धनबाद के गोविंदपुर का रहने वाला है. वह तमिलनाडु में काम करता था. 2-3 दिन पहले ही वहां से आया है. कल वह और उसके कुछ मित्र घूमने के लिए जामताड़ा गए थे. जहां उनका संपर्क एक बाइक चोर से हुआ. वहां भी एक बाइक चोरी की थी. उसी के कहने पर वह लोग यहां आए और बाइक चोरी कर ही रहे थे कि वह पकड़ में आ गया. उसने यह भी बताया है कि उसके साथ दो और लड़के थे. जो भाग गए. चोर के पॉकेट से कुछ चाबियां और रेंच भी बरामद किए गए है.
धनबाद (निरसा ) से विनोद सिंह की रिपोर्ट
4+