जमशेदपुर में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, फिर मानगो के उलीडीह में लाखों की चोरी

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर मे चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा है, आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र मे चोरी की घटना आम बात हो गईं है. चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि हर रोज चोरी की घटना का अंजाम देकर चलते बन रहें है और पुलिस को खुली चुनौती दे रहें है.
दम्पति के घर लाखों की चोरी
ताज़ा मामला मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र का है, जहा जवाहर नगर रोड नंबर 13बी के एक मकान मे चोर लाखों रूपये के सोने गहनो की चोरी कर फरार हो गए है. मकान मालिक ने कहा कि दो बेटे विदेश में काम करते है, यहा केवल पति-पत्नी ही रहते है, दोनों सोए हुए थे और चोर बालकोनी से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
पढें मकान मालिक ने क्या कहा
मकान मालकिन की मानें तो उनके घर से 95 लाख के गहनो की चोरी कर ली गई है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वहीं पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+