योगी से बच कर झारखंड में बना रहा था गैंग, हेमंत की पुलिस ने बजा दिया गेम! अब गुर्गों पर भी आफत

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : उत्तर प्रदेश के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस कई सवालों के जवाब तलाश रही है. उसे पनाह देने वाले लोग कौन हैं और अनुज के पास कितने हथियार थे? अब तक की जांच में जो खुलासा हुआ है, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. अनुज कनौजिया जमशेदपुर में ही नया गैंग बनाने की तैयारी कर रहा था. उसके कई समर्थक थे जो उसे हथियार छिपाने से लेकर घातक हथियार मुहैया कराने तक की सारी जानकारी देते थे. उसके पास AK-47 कार्बाइन जैसे घातक हथियार थे. अब पुलिस उन हथियारों की तलाश कर रही है.
जमशेदपुर के गोविंदपुर में हुए अनुज कनौजिया एनकाउंटर मामले में पुलिस हर दिन कई खुलासे कर रही है। अनुज की एके-47 बरामद करने के लिए एसटीएफ और एटीएस जमशेदपुर और सरायकेला में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि अनुज के पास कार्बाइन समेत कई हथियारों का जखीरा था, जिसकी बरामदगी के लिए यूपी और झारखंड एटीएस लगातार कार्रवाई कर रही है। अनुज के एनकाउंटर के बाद उसे पनाह देने वाले गोविंदपुर के बिल्डर चिंटू सिंह और राहुल सिंह राजपूत को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अनुज के पास कई ऑटोमेटिक पिस्टल समेत बड़े हथियार का जाखिरा था.
गिरफ्तार राहुल सिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अनुज का एक-47 सरफुद्दीन के पास रखा हुआ था. सरफुद्दीन के पकड़ने के बाद अनुज के कार्रबाइन का पता चल पाएगा. अनुज के पास कई ऑटोमेटिक पिस्टल समेत बड़े हथियार का जाखिरा था. जमशेदपुर के मानगो और सरायकेला विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई है, मगर कुछ भी नहीं मिला.
एसटीएफ और एटीएस की टीम रांची में भी लगातार कर रही है जांच
बताया जा रहा है कि एनकाउंटर से पहले अनुज 2 दिन के लिए रांची गया था. एसटीएफ और एटीएस की टीम रांची में भी लगातार जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस मीडिया से बचते नजर आ रही हैं, जिले के एसएसपी ने भी इस मामले पर मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. अनुज जमीन खरीद बिक्री के साथ-साथ क्रिकेट सट्टेबाजी से अनुज का हाथ जुड़ा था.
बता दें कि कुख्यात शूटर अनुज मुख्तार अंसारी का सबसे भरोसेमंद शूटर था और जमशेदपुर में छुपकर बैठा था और इसे संरक्षण देने वाले साथ दे रहे थे. लेकिन अनुज को झारखंड पुलिस की एटीएस और उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने साथ मिलकर मार गिराया. अब उसके सहयोगियों को भी तलाश में लगी है जो झारखंड में अमन चैन बर्बाद करने की तैयारी में थे.
रिपोर्ट-समीर
4+