BREAKING: जमशेदपुर में ईडी की दबिश, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के घर ईडी की रेड, आयुष्मान योजना में घोटाला का है आरोप

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव गुड्डू सिंह के घर ईडी कि छापेमारी की जा रही है. रांची से आई ईडी की सात सदस्यीय टीम उनके घर में रेड कर रही है. इनके ऊपर आयुष्मान योजना के तहत घोटाला करने का आरोप है, जिसको लेकर ईडी ने दबिश दी है. वहीं पुलिस टीम भी ईडी की टीम के साथ मौके पर मौजूद है.
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव के घर ईजी की रेड
आपको बताये कि जमशेदपुर के मानगो एएच 33 के नीलगिरि अपार्टमेंट के पास ओम प्रकाश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह के आवास पर छापेमारी की जा रही है. वंही अगर ओम प्रकाश सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह के परिजन की माने तो वे मंत्री के आप्त सचिव रहें है, लेकिन ओम प्रकाश सिंह काफी सुलझे हुए इंशान है वे किसी प्रकार की गड़बड़ी में शामिल नहीं है. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा की ओम प्रकाश दोषी है या निर्दोष.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+