गुमला (GUMLA) : झारखंड के गुमला जिले से चोरी की बड़ी घटना सामने आयी है. शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गुमला जिले के बसिया कोनबिर में चोरी की घटना घटी है. इस घटना में दो हिस्सा है. एक तो एटीएम से पैसे की चोरी हुई है. शातिर चोरों ने ऐसा काम किया है उसके बारे में विस्तार से जानिए.
एटीएम में चोरी की घटना कैसे हुई, जानिए
देर रात चोरों ने सबसे पहले गुमला के बसिया के कोनबिर में चोरों के एक समूह ने संजय चौधरी का टाटा 709 ट्रक ले भागे. यह घटना लगभग 2 बजे की है. ट्रक लेकर चोर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पहुंचे. यहां गैस कटर से एटीएम को क्षतिग्रस्त किया और लगभग 25 लाख रुपए चुरा लिए. पैसा लेकर चोर ट्रक के साथ भाग गये.लेकिन ट्रक आगे जाकर खराब हो गया. चोर ट्रक को छोड़कर भाग गए.
गुमला एसपी ने घटना के संबंध में क्या दी जानकारी
गुमला के पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह के कहा कि एसबीआई के एटीएम में सीसीटीवी कैमरामैन भी काम नहीं कर रहा था. इसके अलावा अलार्म भी काम नहीं किया. एसडीपीओ नज़ीर अख़्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई है. जगह जगह छापेमारी की जा रही है.
4+