रांची(RANCHI) : झारखंड में सियासी पारा हाई है. पक्ष और विपक्ष जमकर एक दूसरे पर सियासी बाण छोड़ रहे है. इस सियासी रण में हेमंत की भाभी सीता ने भी हेमंत और झामुमो पर बड़ा हमला बोला है. साथ ही फिर से कई गंभीर सवाल सरकार और झामुमो पर उठाया है. अब सीता ने सीधे तेवर दिखाते हुए पूछा कि हाथ में तीर धनुष है तो क्या खुद को राम समझने लगे है. इसके अलावा पार्टी में और भी टूट होने का दावा किया है. दरअसल झामुमो के कद्दावर चंपाई सोरेन और लोबिन के भाजपा में शामिल होने से सीता सोरेन उत्साहित दिखी है.
इस दौरान सीता सोरेन ने कई बिंदुओं पर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. सरकार की योजनाओं को लेकर भी सवाल पूछा कि आखिर पांच सालों तक राज्य की जनता को गुमराह करने के बाद अब चुनावी लॉली पॉप देने का काम कर रहे है. मंईयां योजना के नाम पर तो कभी नौकरी के नाम पर ठगने का काम कर रहे है. हेमंत सोरेन के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है. हर दिन बेटी महिलाओं के साथ अत्याचार के मामले सामने आरहे है. लेकिन सरकार तो लूटने में लगी है. उसे किसी से कोई लेना देना नहीं है.
इतना ही नहीं सीता ने देवर हेमंत को सीधे निशाना पर लेते हुए कहा कि झामुमो में अपमान करना कोई नया नहीं है. महिलाओं के साथ हर दिन अपमान किया जाता है.14 साल तक उनका खुद अपमान हुआ है. जिन्होंने पार्टी को सींचा है, लेकिन अब उनके नाम को मिटाने का काम किया जा रहा है. पांच साल सरकार में है लेकिन क्या उनके सम्मान में किसी तरह की कोई योजना क्यों नहीं लेकर आए.
सीता ने कहा कि उनके हाथ में तीर धनुष है तो क्या खुद को राम समझ लिए है. खुद राम राज्य नहीं ला सके,उनके हाथ में तीर धनुष शोभा नहीं देता है. एक देवर लक्ष्मण का रूप हेमंत को लेना चाहिए था, लेकिन उन्होंने सीता भाभी का अपमान किया है. हेमंत सोरेन झामुमो में हर किसी का अपमान करते है. किसी का सम्मान अब झामुमो में नहीं है. धीरे धीरे कर के सभी नेता अब पार्टी छोड़ कर अलग रास्ते पर चलेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी लोग झारखंड बचाने का संकल्प लेकर चल रहे है, वह झामुमो में कभी पूरा नहीं हो सकता है.
4+