दुमका(DUMKA): विधायक बसंत सोरेन का आज जन्मदिन है. इस मौके पर झामुमो नगर कमेटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया. वहीं कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने विधायक बसंत सोरेन भी ब्लड बैंक पहुंचे. उन्होंने रक्तदान कर रहे कार्यकर्ताओं से बातें कर रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
रक्तदान के लिए विधायक ला रहे जागरुकता
मीडिया से बात करते हुए विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि रक्तदान महादान है. आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. प्रशासनिक स्तर पर रक्तदान को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. अभी पंचायत स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एक स्टॉल रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए भी लगाए जाएंगे, इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने से काफी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आगे आएंगे और ऐसी स्थिति में ब्लड बैंक में रक्त की किल्लत नहीं रहेगी. वहीं विधायक ने ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सक से ब्लड बैंक में व्याप्त समस्या की जानकारी ली और उसके समाधान का भरोसा दिया.
रिपोर्ट:पंचम झा
4+