देवघर(DEOGHAR):उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के थाना में 10 से अधिक मामले का वांछित अपराधकर्मी को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गैंगस्टर अभिषेक सिंह को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के एक कॉम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया है.अभिषेक सिंह के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 50 हज़ार रुपिया का इनाम घोषित किया था.अभिषेक सिंह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला का रहने वाला है.जिसकी गिरफ्तारी देवघर के शोभा कंपलेक्स के कमरा संख्या 112 से हुई है.पुलिस ने इसके पास से चार जिंदा कारतूस बरामद की है.
पढ़ें मामले पर एसडीपीओ ने क्या जानकारी दी
पूरी जानकारी देते हुए देवघर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के लिए शोभा कॉम्प्लेक्स में ठहरे हुए हैं.पुलिस ने तत्काल एसआईटी टीम का गठन कर छापेमारी की इस दौरान उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अभिषेक सिंह गिरफ्तार हुआ.
ये है अभिषेक सिंह का अपराधिक इतिहास
उत्तर प्रदेश के इन जिलों के इन थानों में गैंगस्टर अभिषेक सिंह के ऊपर मामला है दर्ज.
1-वाराणसी कैंट थाना काण्ड संख्या 906/18, धारा 25 आर्मस एक्ट.
2-वाराणसी कैंट थाना काण्ड संख्या 1416/19, धारा 3(1) Uttar Pradesh Gangsters and Anti Social Activities prevention Act
3-वाराणसी कैंट थाना काण्ड संख्या 904/18, धारा-307/34/411/419/420 भा०द०वि०
4-जैनपुर लाइन बाजार थाना काण्ड संख्या 570/19, धारा-307 भा०द०वि०
5-जैनपुर लाइन बाजार थाना काण्ड संख्या 106/20, धारा 3(1) Uttar Pradesh Gangsters and Anti Social Activities prevention Act
6-जैनपुर लाइन बाजार थाना काण्ड संख्या 572/19, धारा-25 आर्मस एक्ट
7-जैनपुर लाइन बाजार थाना काण्ड संख्या 548/19, धारा-395/397/412/120बी0 भा०द०वि०
8-आजमगढ़ बरदाह, थाना काण्ड संख्या 01/2024, धारा 25 आर्मस एक्ट.
9-आजमगढ़ बरदाह, थाना काण्ड सख्या 138/18, धारा 25 आर्स एक्ट,147/148/307/332/504/3(1) sc/st Act.
-आजमगढ़ मेहनाजपुर, थाना काण्ड संख्या 61/2024, धारा 25 आर्मस एक्ट
11-नगर थाना, देवघर काण्ड संख्या 287/2024, धारा- 25 (1-b)a/25/26 (6) आर्मस एक्ट।फिलहाल पुलिस इस गैंगेस्टर की और जानकारी हासिल कर रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+