धनबाद(DHANBAD): धनबाद के तोपचांची में मंगलवार को तड़के फिर रफ्तार का कहर दिखा. बस में सवार लोगों की किस्मत अच्छी थी कि उनकी जान बच गई. लेकिन बस चालक को बचाया नहीं जा सका. बस में ही 2 घंटे तक वह फंसा रहा और जब उसे बाहर निकाला गया तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ गए थे. बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही यात्री बस मंगलवार को तड़के धनबाद के तोपचांची में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस ने चलते ट्रक में टक्कर मार दी. इसके बाद तो कोहराम मच गया. टक्कर में बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला चालक बृजेश कुमार महतो की मौत हो गई. बस टाइम पकड़ने के लिए तेज रफ्तार से जा रही थी कि तोपचांची के समीप बस ने ओवरटेक करने के फिराक में चलते ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया.
टक्कर जोरदार होने के कारण बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस में लगभग 15 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को चोटें आई है, जिनमें कुछ को गंभीर चोट है. सभी यात्रियों को इलाज के लिए तोपचांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के SNMMCH भेज दिया गया. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार घटना के बाद बस चालक बस में ही 2 घंटे तक फंसा रहा. ग्रामीणों की मदद से करीब 2 घंटे बाद चालक को निकाला जा सका, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जिनके परिजन घायल हुए है ,उनके पारिवारिक सदस्य बिहार से धनबाद के लिए चल चुके है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+