धनबाद(DHANBAD) : बैकवर्ड क्लास, ओबीसी कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के कोल इंडिया केंद्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह और महासचिव जय बहादुर सिंह यादव , झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देबू महतो बीसीसीएल कोयला भवन और सीएमपीडीआईएल कार्यालय पहुंचे. यहा पर बीसीसीएल के डीपी और सीएमपीडीआईएल के अधिकारियों से मिले. वार्ता में एसोसिएशन के महासचिव जय बहादुर सिंह यादव ने वर्क कमेटी गठन के संदर्भ मे कहा कि सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कोल इंडिया एवं सभी अनुषंगी कंपनियों में वर्क कमेटी गठित करना सुनिश्चित किया गया है. जिसमे एसोसिएशन मांग करता है कि अगर वर्क कमेटी के गठन के लिए चुनाव की प्रक्रिया अपनायी जाती है तो एसोसिएशन सभी स्तर पर चुनाव लड़कर वर्क कमेटी में शामिल होगा.
उन्होंने कहा कि ओबीसी एसोसिएशन किसी भी श्रमिक संगठन का न ही सहयोग करेगा और न ही विरोध करेगा. एसोसिएशन स्वतंत्र रूप से वर्क कमेटी के चुनाव मे भाग लेगा. यदि अनुषंगी कंपनियों में चुनाव न कराकर श्रमिक संगठन एवं एसोसिएशन के सहयोग से वर्क कमेटी बनाई जाती है ,तो सभी अनुषंगी कंपनियों में ओबीसी एसोसिएशन को भी वर्क कमेटी में शामिल किया जाए. ओवीसी एसोसिएशन कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में काम कर रहा है. इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देबू महतो, महासचिव नीतू सिंह यादव, बीसीसीएल /ईसीएल / सीसी एल मीडिया प्रभारी राम नारायण , बीसीसीएल कमेटी अध्यक्ष राम दुलार सिंह ,महासचिव भोला यादव, सीएमपीडीआईएल के पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+