गुमला(GUMLA):गुमला के मेन रोड के कनक ज्वेलर्स में अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है.जहां ज्वेलरी शॉप के संचालक को गोली लग गई है, जिसमे वो गंभीर रुप से घायल हो गये है. घटना के बाद शहर में खौफ का माहौल बना हुआ है. मौके पर डीएसपी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे है. बता दें कि अपराधी लूटपाट के इरादे से आये थे, लेकिन जब लूटपाट नहीं कर पाए तो ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश कुमार पर गोली चला दी. वही गोली उसके हाथ में लगी है, जिसके बाद तत्काल उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया.
तीन की संख्या में हथियार के साथ पहुंचे थे अपराधी
जानकारी के मुताबिक प्रकाश कुमार अपने प्रतिष्ठान कनक ज्वेलर्स में थे, और कुर्सी में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए दुकान के अंदर घुसा और बंदूक तानते हुए सभी को चुप रहने को कहा. इसके बाद प्रकाश कुमार के सीने में रिवाल्वर सटा दिया. छीना झपटी में अपराधी ने गोली चला दी. जिसमें एक गोली प्रकाश के हाथ में भी लगी. वहीं दूसरी गोली फर्श पर चली इसके बाद अपराधी वहां से भाग गया.
लूटपाट की घटना में असफल होने पर की फायरिंग
बताया जाता है कि बाइक में तीन अपराधी दुकान के पास पहुंचे दो अपराधी बाहरी खड़े थे, जबकि एक अपराधी अंदर घुसा. घटना की जानकारी बाद लोगों के भीड़ जमा हो गई. लोक तरह तरह की बातें करने लगे. हालांकि दुकान के कर्मियों ने किसी भी विवाद और आपसी रंजिश की घटना से इनकार किया है. संभवत अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए ही दुकान आए थे लेकिन इस घटना में भी असफल रहे.
पढ़े मामले पर पुलिस ने क्या कहा
घटना की जानकारी पर सीडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह प्रतिष्ठान पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं कहा कि जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान जुटान में पुलिस जुटी हुई है. गुमला शहर में पहले से ही बढ़ते अपराध के कारण लोगों मे भय का माहौल बना हुआ था, लेकिन शहर के दिनदहाड़े घटित इस घटना ने लोगो मे भय का माहौल और बढ़ा दिया है. वहीं पुलिस के कई टीम अपराधियों की धड़पकड़ में जुट गई है और अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट-सुशील कुमार
4+