जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, बुजुर्ग महिला से चैन छिनतई में नाकाम अपराधियों ने की फायरिंग, पढ़ें पूरा मामला

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर में अपराधियों का हौसला बुलंद दिख रहा है, जहां साकची आमबगान के पीछे एएसजी अस्पताल के पास टहल रही बुजुर्ग महिला से सोने के चैन की छिनतई का प्रयास किया गया.महिला द्वारा सोर मचाने पर महिला के पति घर से निकले, औरआरोपियों को दौड़ाया लेकिन अपराधी बाइक से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
बुजुर्ग महिला से चैन छिनतई में नाकाम अपराधियों ने की फायरिंग
जिसके बाद आज सुबह पुलिस को सूचना दी गई, मौक़े पर पहुंची पुलिस ने खोखा बरामद कर लिया है, अपराधियों की तलाश मे जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि चैन छिनतई का प्रयास करने के बाद असफल रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है.हालांकि इस हवाई फायरिंग मे किसी की हताहत होने की सूचना नहीं हैं, उन्होंने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक टीम बना कर छापेमारी की जा रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+