पूर्वी सिंघभूम और सरायकेला जिला प्रशासन की सराहनीय पहल, खरकई पुल पर लगेगा 9 फिट ऊंचा जाली, पढ़ें क्या होगा फायदा

जमशेदपुर(JAMSHDPUR): जमशेदपुर पूर्वी सिंघभूम और सरायकेला जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. जमशेदपुर और आदित्यपुर को जोड़ने वाले तीन ब्रिज पर 9 फिट की जाली लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. अक्सर इन ब्रिज से कूद कर खुदखुशी की घटनाएं सामने आ रहा थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है. तीनों ब्रिज पर 9 फिट ऊंचा लोहे का जाली लगाने का काम शुरू हो गया है, ताकि कोई भी इन ब्रिजों से कूदकर ख़ुदकुशी नहीं कर पाएंगे.
पढ़ें क्या होगा फायदा
आए दिन इससे पहले मानगो स्वर्णरेखा ब्रिज से कूद कर ख़ुदकुशी की घटनाएं हुआ करती थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से स्वर्णरेखा ब्रिज पर दोनों तरफ 9 फिट ऊंची जाली लगा दी गई, जिसके बाद वंहा ख़ुदकुशी की घटाए बंद हुई, अब आदित्यपुर ब्रिज, आदित्यपुर टोल प्लाजा ब्रिज और डोबो ब्रिज पर कुछ घटनाएं घटी जिसके बाद दोनों जिला के अधिकारियों की एक बैठक हुई और तीनों ब्रिज पर 9 फिट जाली लगाने पर सहमति बनी.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+