रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में अपराध की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय हो कर काम कर रही है. कई मामलों में पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सफलताएं भी मिली है. लेकिन अभी भी रांची में पूरी तरह से अपराध खत्म नहीं हो पाया है. आलम यह हो गया है कि रांची में एक अपराध की घटना की जांच पुलिस करती है. उतनी देर में अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने एक और चुनौती खड़े कर देते है. ताजा मामला रांची खलारी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है.
जानकारी के अनुसार रांची के खलारी थाना क्षेत्र के पिपरवार जीएम ऑफिस के पास अज्ञात अपराधियों ने सीसीएल के माइनिंग सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी है. माइनिंग सरदार की पहचान रणविजय सिंह के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है. माइनिंग सरदार की हत्या अपराधियों ने की है या फिर उग्रवादियों ने पुलिस इसकी जांच कर रही है. हत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आयी है.
आपकों बता दे कि हाल के दिनों में अपराधियों ने नगड़ी स्थित एक होटल संचालक पर ताबड़ तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिससे होटल संचालक की मौके पर ही मौत हो गई. अभी पुलिस इस हत्या कांड की गुत्थी सुल्झा ही रही थी. लेकिन आज के इस घटना ने पुलिस को पुलिस को पूरी तरह चौका कर रख दिया है. फिलहाल देखने वाली बात यह है कि पुलिस कब तक इस हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर सकती है.
4+