टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-बोकारो जिले के ललपनिया थानाक्षेत्र अंतर्गत छरछरिया धाम मंदिर में असमाजिक तत्वों ने सोहार्द बिगाड़ने कोशिश की . इन उपद्रवियों ने मंदिर में स्थापित मूर्तियों को हथोड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया है. मंदिर में मूर्तियां टूटने की खबर से लोगों का गुस्सा भड़क गया और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए. आक्रोश इस कदर था कि लोगो ने ललपनिया-गोमिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग
इस घटना के संबंध में बताया गया कि रविवार की सुबह लगभग आठ बजे पचास से अधिक की संख्या में कई लोग छरछरिया धाम के समीप पहुंचकर झरने में नहाने आए थे. नहाने के बाद पूजा अर्चना के बहाने मंदिर के समीप पहुंच गए. इसके बाद मंदिर के अंदर घुसकर वहां स्थापित मूर्तियों को तोड़फोड़ डाला. बताया जा रहा है कि जब इसका विरोध वहां के लोगों ने किया , तो उपद्रवियों ने हथियार का भय दिखाकर वहां से चलते बनें. लोगो ने गिऱप्तारी की मांग को लेकर सड़क को जाम करके रखा है. मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की खबर लगते ही , बेरमो एसडीएम, एसडीपीओ सहित कई थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गये और लोगों को समझने-बुझाने की कोशिश की.
पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई और गिरप्तारी की कोशिश में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम था और लोग आक्रोशित थे.
रिपोर्ट- संजय कुमार
4+