टीएनपी डेस्क(tnp desk):-गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे जब भी कोई मुद्दा उठाते हैं, तो फिर उसकी परत दर परत खोल कर रख देते हैं. उनके किए वार का जवाब देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. विपक्ष पर तो उनके तीखे सवालों के साथ सबूतों से किए प्रहार का तो कोई जवाब ही नहीं रहता है . अभी टीएमएसी सांसद महुआ मोइत्रा का सांसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के सवाल पर घिर गई है. निशिकांत दुबे ने ही इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. अब ये मसला महुआ मोइत्रा के लिए तो गले की हड्डी बन गई है. उनकी पार्टी टीएमसी भी इस विवाद से खुद को किनारे कर महुआ का मामला बता रही है. इधर भाजपा सांसद निशिकांत ताबतोड़ हमले महुआ मोइत्रा भी तिलमिलाकर गोड्डा सांसद के खिलाफ गड़े मुर्दे उखाड़ने में लगी है, उनकी डिग्री को ही फर्जी बता दिया था.
सांसद निशिकांत के सवाल
एथिक्स कमिटी पर ये मामला चल रहा था, तो सांसद महुआ मोइत्रा ने कमिटी के आचरण पर ही सवाल खड़े कर हट गई औऱ भड़ककर कई तरह के तोहमते ही लगा डाली. महुआ ने एथिक्स कमिटी के चेयरमैन की तुलना घृतराष्ट्र से की थी, वही इसके सदस्यों को दुर्य़ोधन बताया था. इधर इस पूरे प्रकरण पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गरमाये रखा है औऱ विपक्ष पर ही सवाल खड़ कर दिया है. उन्होंने सांसद रमेश बिधूड़ी और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा है. उनका कहना था कि इस देश में महिलाओं और मुसलमानों के लिए अलग-अलग नियम-कानून है क्या. गोड्डा सांसद ट्विट कर संसद में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा सांसद दानिश अली को गाली देने के मुद्दे को उठाया. उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए बोला कि उस वक्त कहा जा रहा था कि बिधूड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो भारत का लोकतंत्र चरमरा जाएगा.
महुआ मोइत्रा पर बरसे निशिकांत
महुआ मोइत्रा के प्रकरण पर भी निशिकांत ने अपनी बात कही . उनका कहना था कि पिछले कुछ दिनों से सांसद महुआ मोइत्रा उनकी मां को गालियां दे रही हैं और संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. लेकिन इस पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है, सभी चुप हैं. हालांकि, निशिकांत ने इस मसले पर अपनी बेबाक रखने से भी नहीं चूक रहै हैं. उन्होंने इस प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार का मामला बताया है. जिससे वो पीछे हटने वाले नहीं है. भले इस लड़ाई में उन्हें अपनी जान ही क्यो न कुर्बान कर देनी पड़े. एक अन्य ट्विट पर महुआ मोइत्रा पर बरसते हुए निशिकांत ने कहा कि देश की सुरक्षा को गिरवी रखने वाली महुआ मोइत्रा पर क्यों सन्नाटा औऱ चुप्पी है, उनका विरोध औऱ बहिष्कार क्यों नहीं किया जाना चाहिए .
महुआ मोइत्रा का क्या था मामला
सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर से टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत की थी. जिसमे उन्होंने कहा था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए थे. उन्होंने हीरानंदानी को अपना सांसद का लॉगिन-पासवर्ड भी दिया था. गोड्डा सांसद ने महुआ का लॉगिन दुबई से इस्तेमाल होने का भी आरोप लगाया था.
4+