आरा(ARRAH): बिहार के भोजपुर में एक लीटर दूध दो लोगों की मौत की वजह बन गया. यहां एक लीटर दूध के लिए खूनी कोहराम मच गया. एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो वहीं गोली चलाने वाले की भी जान मारपीट कर ले ली गई. ये मामला है भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव का. जहां दो दिन पूर्व सेमरा और बिंदगावा गांव के दो पक्षों में दूध लेने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक की हत्या गोली मारकर कर दी. वहीं, इसके बाद इस हत्या के प्रतिशोध में दूसरे पक्ष ने भी आरोपी युवक की जान पीट–पीटकर ले ली. इस मारपीट में तीन लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं. जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, इस घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल कायम हो गया है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. हालांकि, घटना के तुरंत बाद भोजपुर एसपी मिस्टर राज मौके पर खुद पहुंच कर जांच कर रहे हैं और इस पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. वही भोजपुर एसपी ने बताया कि मौके से एक पिस्टल और एक रायफल भी बरामद किया गया है, जिसका सत्यापन पुलिस द्वारा कराया जा रहा है.
4+