साइबर क्राइम का अड्डा बना देवघर, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 8 शातिर गिरफ्तार

देवघर (DEOGHAR): देवघर पुलिस ने 8 जालसाजों को गिरफ्तार किया है जो होली में बाहर से कमाकर घर आने वाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर डिजिटल ठगी करते थे. जिले के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने देवीपुर के सिरसिया जंगल से इन्हें गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी अपने घर से निकलकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे.
गिरफ्तार अपराधी जिले के पथरोल, मधुपुर, सोनारायठाढ़ी, खागा और सारवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये जालसाज बैंक अधिकारी, फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ या कैशबैक का लालच देकर ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल और 12 सिम बरामद किया है. जब्त सिम में 4 ऐसे नंबर मिले, जिनके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. साइबर थाने की पुलिस ने इनसे इनके अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रिपोर्ट-ऋतुराज
4+