गढ़वा (GARHWA): गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के लिखनिया गांव के एक मजदूर की रूस में बीमारी के बाद मौत हो गई. इस मजदूर ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए विदेश में काम करने का फैसला किया था, लेकिन दुर्भाग्य से उसकी जान चली गई. रूस में काम कर रहे इस मजदूर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके परिजनों का कहना है कि वह पिछले एक महीने से वहां काम कर रहा था और यह उनके लिए बड़ा सहारा बन गया था. अब परिवार के लोग उसके लौटने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
मृतक के शव को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और राज्य सरकार से भी इस मामले में मदद की उम्मीद की जा रही है. इस संबंध में मृतक रवि के चाचा ने कहा कि वह एक कंपनी के माध्यम से दिल्ली गए थे लेकिन कल हमें फोन आया कि रवि की मौत हो गई है. हम काफी मर्माहत हैं. हमने डीसी को एक आवेदन दिया है. इसके अलावा विदेश मंत्रालय, झारखंड सरकार और संसद को आवेदन देकर मुआवजे के साथ ही शव को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गई है.
वहीं, इस घटना के बाद रूस में काम कर रहे अन्य मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों की चर्चा भी शुरू हो गई है. क्या यह महज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, या विदेश में काम कर रहे भारतीय मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कुछ और कदम उठाने की जरूरत है? यह सवाल अब जोर पकड़ने लगा है.
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार
4+