औरैया की ‘कातिल’ दुल्हन! मुंह दिखाई के पैसों से कर दिया पति की मौत का सौदा, शादी के 15 दिन बाद ही प्रेमी संग मिल रच डाली हत्या की साजिश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड अभी तक शांत नहीं हुआ था की अब यहां के औरैया जनपद से एक और शर्मनाक हादसा सामने आ गया है. यहां एक और मुस्कान ने बेरहमी से अपने पति की जान ले ली. यहां भी मामला सौरभ हत्याकांड जैसा ही है. किसी और के साथ शादी और अन्य लड़के के साथ लव अफेयर और फिर पति की हत्या.
औरैया के दिलीप की शादी को हुए महज 15 दिन ही हुए थे. घर में अब तक शादी की रौनक ही थी की उसकी नई नवेली पत्नी प्रगति ने उसे मातम में बदल दिया. अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर प्रगति ने दिलीप को मरवाने की साजिश रच दी. इसके लिए उन्होंने भाड़े में शूटर भी हायर किए थे. और तो और मुस्कान ने अपनी मुंह दिखाई में मिले 2 लाख रुपए से ही शूटरों को हायर किया था. हालांकि, यहां मामला सौरभ हत्याकांड से थोड़ा अलग है. इस मामले में लव अफेयर शादी के पहले से ही चला आ रहा था. ऐसे में दिलीप इनके बीच आ गया.
दरअसल, मैनपुरी के दिलीप की शादी औरैया के फफूंद निवासी प्रगति के साथ 5 मार्च को हुई. लेकिन प्रगति और अनुराग एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों पिछले 4 साल से रिलेशन में थे और एक-दूसरे को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे. ऐसे में जब 5 मार्च को प्रगति और दिलीप की शादी हुई तो प्रगति अपने पति से नाखुश थी. उसके बाद अनुराग के साथ मिलकर प्रगति ने दिलीप को अपने रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली और 2 लाख में दिलीप की मौत का सौदा कर दिया गया. दोनों ने थाना अछल्दा निवासी रामजी नागर को दिलीप को मारने के लिए सुपारी दे दी.
ऐसे में प्लान के तहत शादी के 15 दिनों बाद ही 19 मार्च को रामजी नागर ने दिलीप को अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया और दिलीप के साथ मारपीट करने के बाद उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. पलिया गांव के पास दिलीप खून से लथपथ गेंहू के खेत में पड़ा हुआ मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दिलीप को फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां दिलीप की हालत गंभीर होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन वहां इलाज के दौरान 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई. मामले की तह तक जाने के लिए सहार थाना पुलिस, सर्विलांस टीम और SOG टीम को लगाया गया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें पाया गया की एक संदिग्ध शख्स (रामजी नागर) दिलीप को बाइक पर बैठाकर ले कर जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने रामजी नागर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस को रामजी नागर के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी मिला. ऐसे में रामजी से पूछताछ करने पर उसने सारा राज खोल दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रगति और अनुराग को हिरासत में लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की. जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.
प्रगति ने पुलिस को बताया कि वह और अनुराग पिछले 4 सालों से रिलेशन में थे. वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. प्रगति ने बताया कि उसके घरवाले अनुराग और उसकी शादी के लिए नहीं मानें और प्रगति की शादी जबरदस्ती उसकी बड़ी बहन के देवर से करवा दी गई. जिसके बाद वह अपने पति से नाखुश थी और तंग आ चुकी थी. जिसके बाद उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर दिलीप को रास्ते हटाने की साजिश रची.
वहीं, पुलिस ने तीनों आरोपी प्रगति, अनुराग और रामजी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि इस घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. मामले की जांच की जा रही है.
4+