बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में विपक्षी विधायकों का दिखा अलग अंदाज, हरे रंग के टी शर्ट में आएं नजर

पटना(PATNA): बिहार में विधानमंडल बजट सत्र चल रहा है. हर दिन विभिन्न मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने में लगा हुआ है. सदन के बाहर और सदन के भीतर लगातार विपक्ष के विधायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. आज राजद के सभी विधायक हरे रंग का टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे है.राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी उसे वक्त बिहार में हम लोगों ने 65% आरक्षण के दायरे को बढ़ाया था उसे आरक्षण के दायरे को केंद्र सरकार संविधान की नवी अनुसूची में डालें ताकि बिहार का आरक्षण हर वर्ग को मिल सके.
पढ़ें मुसलमानों के केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाले आरक्षण पर राबड़ी देवी ने क्या कहा
राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजद के साथ होते हैं तो जनता के हित में काम करते हैं, लेकिन बीजेपी के साथ जाते हैं सभी काम को भूल जाते हैं सदन में मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं और बाहर कुछ और ही करने लगते हैं. मुसलमानों को केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे सौगात पर राबड़ी देवी ने कहा कि कोई सौगात नहीं दिया जा रहा है.सिर्फ जुमला है हवा हवाई है.वही आरक्षण को लेकर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि आरक्षण लागू करने वाले नेताओं को गाली सुनाई पड़ रही है. आरक्षण का जो हमारा अधिकार है जो हमें मिला है उसे हम छोड़ेंगे नहीं.
4+