साहिबगंज: गंगा नदी के रास्ते विदेश शराब की तस्करी करनेवालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ एक को दबोचा

साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने गंगा नदी के रास्ते विदेशी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई की है. एसपी के निर्देश पर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर गंगा नदी के रास्ते पर आनेवाले कई दियाराह क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त किया गया है.
पढ़ें मामले पर एसडीपीओ ने क्या कहा
वहीं जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है. इतना ही नहीं पुलिस ने खदेड़कर एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+