रांची(RANCHI): संगठित गिरोह को निश्त नाबूद करने के लिए पुलिस ने कमर कस लिया है. ताबड़तोड़ छापेमारीअभियान चलाया जा रहा है. जिस किसी पर शक हो रहा है कि उसे हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. अब तक करीब एक दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ की जा रही है. बता दे कि सोमवार देर रात अमन साहू गैंग और ATS के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें ATS DYsp नीरज कुमार और SI सोनू कुमार को गोली लगी है. दोनों का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है.
पूरे इलाके में घेराबंदी कर की जा रही छापेमारी
घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी जारी है. एक एक लोगों की तलाशी ली जा रही है.इस छापेमारी के दौरान 10 के करीब संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.पूरे मामले की मोनेटरिंग खुद DGP अजय कुमार सिंह कर रहे है.साथ ही सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया है कि किसी भी हालत में अपराधी बच कर निकल ना पाए.पुलिस संगठित गिरोह के खात्मे का प्लान तैयार कर चुकी है.अब पुलिस अधिकारी उसे पूरा करने को मैदान में है.
एक भी सदस्य को नहीं छोड़ा जाएगा
एक ओर पुलिस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है तो दूसरी ओर CID की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. CID की टीम एक-एक बारीकी को देख कर आगे बढ़ रही है. इस मामले में पतरातू SDPO वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. संगठन के एक भी सदस्य को छोड़ा नहीं जाएगा. जिस तरह के दुःसाहस किया इसका परिणाम अपराधियों को भुगतना पड़ेगा.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+