धनबाद(DHANBAD): सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि गांव वाले को थानेदार ने आंख फोड़ने की धमकी दी है. यह आरोप धनबाद के लोदना ओपी प्रभारी पर वायरल वीडियो में लगाया जा रहा है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि The Newspost नहीं करता है. साथ में थाना प्रभारी के पक्ष का भी वीडियो वायरल किया जा रहा है.
थाना प्रभारी के पक्ष का भी वीडियो हो रहा वायरल
The Newspost को थाना प्रभारी के पक्ष के साथ वीडियो हाथ लगा है. यह घटना 15 जुलाई की कहीं जा रही है. बताया जाता है कि ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. वह बीसीसीएल के विस्तारीकरण योजना का विरोध कर रहे थे. इसी के समाधान के लिए ओपी प्रभारी पहुंचे. इसी दौरान कुछ गर्मागर्म बहस हुई. उसके बाद थाना प्रभारी ने कहा कि ज्यादा आंख मत दिखाओ ,आंख फोड़ देंगे. हालांकि थाना प्रभारी ने वायरल वीडियो में अपने पक्ष में यह कहते सुने जा रहे हैं कि अगर वह युवक को धमकी या डांट नहीं पिलाते तो वह अप्रिय घटना कर सकता था. उनकी मंशा किसी को धमकाने या आंख फोड़ने की नहीं थी. वह तो समाधान के लिए गए थे. इसी बात का किसी ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. लोग बताते है कि विस्तारीकरण को लेकर जयरामपुर-भागा मुख्य मार्ग को डाइवर्ट कर सड़क बनाने का काम शनिवार 15 जुलाई को ग्रामीणों ने लोदना आठ नंबर बस्ती के समीप रोक दिया था. ग्रामीण महिलाओं ने प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. जानकारी पाकर लोदना ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह्, पीओ एके पाण्डेय, सुरक्षा अधिकारी डीके मीणा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. पर लोग सड़क बनने का विरोध करते रहे. उसी के बाद यह विवाद हुआ. और उसी घटना का यह वीडियो होने का दावा किया जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+