टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव की हिमाकत थमने की बजाए रफ्तार से बढ़ रही है. जुर्म की काली दुनिया से ये अपने पांव मानो खींचना ही नहीं चाहता. जेल की काली कोठरी में रहने के बावजूद कुछ न कुछ अपनी हरकते करता ही रहता है. उसे लोहे की सलाखे भी मानों रोक नहीं पा रही है. अमन ने कोयला कारोबारियों से 50 लाख रुपए अपने गुर्गों से वसूलवाए थे. सोचिए कितनी हिम्मत और बैखोफ रहकर वह जुर्म की काली दुनिया का शहंशाह बना रहना चाहता है.
कोयला कारोबारी से वसूलवाएं 50 लाख
अमन श्रीवास्तव ने 50 लाख रुपए कोयला कारोबारियों से वसूलवाए थे. ये पैसे सुरेन्द्र भुइयां नामक व्यक्ति ने मिंकू खान और एजाज अंसारी को दिए थे. दोनों के पास से पैसों की डिलिवरी अमन श्रीवास्तव के किसी करीबी तक होनी थी. लेकिन, इसकी खबर एटीएस एसपी को मिल गई. जिसके बाद एटीएस ने पतरातू रोड से रांची आ रहे मिंकू खान और एजाज अंसारी को पकड़ा था. बताया जा रहा है कि पकड़े गये स्कार्पियों गाड़ी से रंगदारी के तौर पर वसूले गए 49.83 लाख रुपए भी थे.
ATS ने बनाया नामजद आरोपी
एटीएस ने एक्शन लेते हुए यूएपीए समेत अन्य धाराओं मं मिंकू और एजाज को नामजद आरोपी बनाया था. इसके बाज एटीएस ने अपनी जांच में आए तथ्यों के सहारे सुरेन्द्र भुइयां, रवि सरदार, फिरोज खान और जहीर अंसारी को आरोपी बनाया था.
रंगदारी से पैसे वसूलता हैं अमन गैंग
अमन श्रीवास्तव का गैंग रांची, हजारीबाग, रामगढ़ समेत कोयलांचल के अन्य जगहों पर कोयला कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरो से रंगदारी के जरिए पैसा वसूलता था. एटीएस की जांच में ये बात सामने आई. 50 लाख रुपए वसूली कांड में अमन श्रीवास्तव जेल में रहने के बावजूद भी इसमे शामिल था. इस वजह से एटीएस ने उसे आरोपी बनाया.
4+