रांची(RANCHI): केंद्र की मोदी सरकार लगभग प्रत्येक महीने रोजगार मेला आयोजित करके हजारों लोगों को केंद्र सरकार के संस्थानों में नियुक्ति पत्र दे रही है. झारखंड में भी हेमंत सरकार इस काम को कर रही है. हेमंत सरकार प्रमंडल स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन करने का कार्यक्रम बनाए हुए है. आईए जानते हैं क्या है राज्य सरकार का कार्यक्रम.
जानिए क्या कुछ आगे होगा
रांची और हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन राज्य की हेमंत सरकार ने किया है.इस दौरान हजारों लोगों को संगठित निजी क्षेत्र और सरकारी कार्यालय में नियुक्ति के पत्र वितरित किए गए. आगे भी रोजगार मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता में कहा कि राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ काम कर रही है. सरकारी हो या फिर गैर सरकारी, विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर उपलब्ध कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में 75% स्थानीय लोगों को नौकरी देने का नियम है.इस नियम को कड़ाई से लागू करवाने का प्रयास किया जा रहा है. श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने यह भी कहा कि 30 अक्टूबर को पलामू में और 10 नवंबर को दुमका में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे.
4+