धनबाद(DHANBAD) : कोयलांचल में लगातार भू धंसान की घटनाओं से अब लोग सुरक्षित जगह रहना चाहते है. यह अलग बात है कि बैलगड़िया को लोग सही जगह नहीं मानते. क्योंकि वहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. अब चाहते है कि अन्य सुरक्षित जगह पर जल्द से जल्द जगह मिल जाये. इसके लिए BCCL पर तरह -तरह के दबाव बना रहे है. गुरुवार को भौरा 12 नंबर के रहने वाला निसार अंसारी ने महाप्रबंधक बांग्ला स्थित बीएसएनएल के 150 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया और वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. वह सुरक्षित जगह पर तुरंत पुनर्वास की मांग कर रहा था.
सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक बना रहा तमाशा
सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक वह तमाशा बना रहा और वह टावर के ऊपर चढ़ा रहा. इस दौरान पुलिस उसे नीचे उतरने की लगातार अपील करती रही. वह टावर से चिल्ला चिल्लाकर कह रहा था कि मेरे घर की दीवार फट रही है. जान माल का खतरा है. पिछले 3 महीने से सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर लगाता रहा लेकिन मेरी परेशानी पर किसी का ध्यान नहीं गया. बाध्य होकर मुझे यह कदम उठाना पड़ा. शाम को प्रबंधन में टावर पर चढ़े निसार के परिजनों को पुनर्वास करने के लिए आवास दिखाने की पहल शुरू की.
निसार ने 4 अक्टूबर को पत्र लिख कर मांगी थी पुनर्वास
इसके बाद रात लगभग आठ बजे पुलिस ने निसार को टावर से नीचे उतार कर अस्पताल ले गई. निसार ने 4 अक्टूबर को महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. पत्र में लिखा था कि 10 जुलाई को प्रबंधन को एक पत्र दिया था जिसमें कहा गया कि उसकी घर की दीवार फट रही है. जमीन दरक रही है. एक टीम मुआयना करने 12 नंबर पहुंची. निरीक्षण के बाद आश्वासन मिला कि जल्द आवास दे दिया जाएगा. लेकिन 3 महीने बीत गए परंतु अब तक पुनर्वास नहीं हुआ. इधर बीसीसीएल मैनेजमेंट का कहना है कि टावर पर चढ़कर प्रबंधन पर दबाव बनाना सही नहीं है. जो भी हो कोलियरी क्षेत्र में धंसान रोकना और लोगों को सुरक्षित बसाना एक बड़ी चुनौती है. अगर इस काम में तेजी नहीं दिखाई गई तो लोगों का आक्रोश बढ़ सकता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+