टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC बैंक 1 जुलाई को मर्ज हो गए हैं. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद हुई बैठक में इस इस मर्जर को आखिरी मंजूरी दी थी. इस मर्जर के बाद देश की पहली होम फाइनेंस कंपनी HDFC का वजूद खत्म हो गया .
4 अप्रैल 2022 को हुआ था मर्जर का एलान
HDFC और HDFC बैंक ने 4 अप्रैल 2022 को मर्जर का एलान किया था .मर्जर का मकसद HDFC बैंक की ज्यादा से ज्यादा ब्रांचेज में हाउसिंग लोन उपलब्ध कराना है.
13 जुलाई को डिलिस्टिंग
मर्जर से पहले HDFC के वाइस चेयरमैन और CEO केकी मिस्त्री ने बताया था कि HDFC के शेयर की डीलिस्टिंग 13 जुलाई से इफेक्टिव हो जाएगी. यानी इस तारीख से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज से हट जाएंगे। संयुक्त कंपनी के शेयर 17 जुलाई से ट्रेड होंगे.
HDFC बैंक बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैक
इस मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा बड़ा बैंक बन गया . इस बैंक से आगे जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, इंडस्ट्रीयल औऱ कामर्शियल बैंक ऑफ चाइना और बैंक अमेरिका हैं.
4+