साहेबगंज (Sahibganj)मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन कर रहा है . इसी कडी में उन्होंने राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ दिव्यांगों और छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही मुफ्त बस सेवा मुहैया कराने का वादा किया . बसों का संचालन मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत किया जाएगा.साहेबगंज के बरहेट स्थित भोगनाडीह में हुल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने ये सौगात लोगों को दी.
कई योजनाओं का उदघाटन
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 करोड़ 71 लाख रुपये की 99 योजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि, 148 करोड़ 63 लाख रुपये की 517 योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर 12 करोड़ 80 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
महिलाओं से हड़िया-दारू छोड़ने की अपील
हेमंत सोरेन ने कहा कि कृषि क्षेत्र में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर जिंदगी में आगे बढ़ रही है. परिसंपत्तियों के वितरण के क्रम में , उन्होंने कई ट्रैक्टर महिलाओं को दिए , जिसे वह खुद चलायेगी. उन्होंने महिलाओं से गुजारिश किया, कि हड़िया-दारू छोड़ कर सरकारी की और से संचालित योजनाओं का फायदा उठाए. उन्होंने युवाओं की ओर भी किया और कहा कि रोजगार दिया जा रहा है. हाल ही में तीन हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पंचकठिया क्रांति स्थल पर पूजा-अर्चना किया और भोगनाडीह पहुंचकर, हूल क्रांति के हीरो सिदो-कान्हू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही उनके पुरखों के घर पहुंचकर सम्मानित किया।
4+