टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब सरकार झारखंड वासियों के लिए एक बड़ा सौगात लेकर आई है. जहां अब लोगों के लिए यातायात और भी सुविधाजनक और आसान होने वाली है. काफी दिनों से अटका हुआ ये कार्य जल्द ही पूरा होगा. दरअसल गड़वा जिला गांव में बाईपास के रास्ते में पढ़ रहे कब्रिस्तान क्षेत्र में फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है. कई दिनों से यहां निर्माण कार्य रुका हुआ था. मगर अब वहां फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी मंजूरी दे दी है. इस फ्लाईओवर के निर्माण में लगभग 6.82 करोड़ रुपए की लागत लगेगी. इन तमाम बातों की जानकारी देते हुए झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार प्रयास से केंद्र सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही साथ उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को आभार जताया है.
जल्द शुरू होगा कार्य
इस बाईपास की योजना को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. बहुत जल्द बाईपास जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वही मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों का विरोध करने से किसी भी समस्या का निदान नहीं होता है. बल्कि समस्या निदान के लिए मदारी पूर्वक प्रयास करना पड़ता है ऐसे में सरकार के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.
सभी का जताया आभार
इसकी अधिक जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि आज के समय में कुछ लोगों का एक सूत्री अभियान चल रहा है. विकास कार्यों का विरोध करना लेकिन गढ़वा वासियों के सामूहिक सहयोग और केंद्रीय मंत्री गडकरी की बेहतर सोच से बाईपास निर्माण कार्य में आ रही. सभी बाधाएं अब समाप्त हो गई है. पलामू जिला के शंखा से गढ़वा के खजूरी तक बाईपास निर्माण में अंचला गांव के कब्रिस्तान से होकर सड़क गुजरने का लोग काफी विरोध कर रहे थे. इस कारण बायपास निर्माण का कार्य रुका हुआ था. जिसके बाद चेयरमैन संतोष यादव और राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने तमाम समस्याओं का हल निकालते हुए यहां पर बायपास रोड बनाने की सलाह दी. जिसके बाद इसकी तैयारी जल्द ही शुरू होगी.
4+