सीतामढ़ी(SITAMADHI):शनिवार के दिन सीतामढ़ी पुलिस की सक्रियता देखने को मिली. जहां पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूट और गोली कांड का उद्भेदन कर दिया. और मामले में नितेश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनके पास से लूट के पैसे दो देशी पिस्टल के साथ अन्य हथियार भी बरामद किया है.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया लूट कांड का खुलासा
वहीं मामले पर जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि डुमरा थाना क्षेत्र के बछारपुर बाजार स्थित मोबाईल दुकान लूट और गोली बारी मामले का सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन किया है. पुलिस टीम ने सात दिन के लिए रिमांड होम से आए नितेश समेत चार बदमाशो को धर दबोचा है. और लूट के पैसे सहित कई हथियार भी बरामद किया है.
रितेश सहित चार को किया गिरफ्तार
आगे एसपी ने बताया कि पकड़े गए प्रशांत और नितेश की दोस्ती रिमांड होम में ही हुई थी. जहां से प्रशांत पहले ही घर आ चुका था, वहीं सात दिन के लिए बाहर आए रितेश और अन्य साथियों के साथ लूट की योजना बनाई थी.
4+