सीतामढ़ी(SITAMADHI):मां सीता की धरती सीतामढ़ी की जनता को पीएम मोदी ने बड़ी सौगात दी है. सीतामढ़ी सहित भारत के 508 रेलवे स्टेशनो के पुनर्विकास का आधारशिला रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में की गई. देश के पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया है. बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन को 242 करोड़ की राशि पुनर्विकास के लिए दी गई है ताकि सीतामढ़ी जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा सके.
242 करोड़ की राशि से सीतामढ़ी जंक्शन का होगा पुनर्विकास
वहीं इसको लेकर पीएम मोदी की ओर से पुनर्विकास शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए हैं. इस दौरान बताया गया कि आनेवाले समय में सीतामढ़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके साथ ही खूबसूरत और अत्याधुनिक तरीकों से देश के अन्य रेलवे स्टेशन की तरह दिखेगा. बता दें कि सीतामढ़ी जंक्शन पर आने वाले दिनों में लिफ्ट,एक्सलेटर और एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. वहीं इस मौके पर सभापति,उपसभापति,डीआरएम, सांसद,विधायक समेत अन्य लोगों की मौजूदगी रहे इस दौरान बच्चों के शानदार नृत्य के साथ मैथिली संस्कृति को भी प्रदर्शित किया गया.
4+