पटना(PATNA):प्रधानमंत्री के मन की बात पर देश में लगातार सियासी बयानबाजी का बाजार गर्म है.विपक्ष लगातार इसको लेकर पीएम पर सवाल उठा रहा है.वहीं बिहार से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने भी इस विवाद में अपना नामांकन आज 1 मई को करवा लिया. और इस विवाद में कूद पड़े है. पटना में ललन सिंह ने पीएम और सुशील मोदी पर जनकर निशाना साधा.
पीएम को मन की नहीं देश की बात करना चाहिए- ललन
ललन सिंह ने कहा कि जिस तरह सुशील मोदी छपाक रोग से ग्रसित है. उनको हर दिन कुछ ना कुछ सपना आता है. आज तक मैंने कभी मन की बात नहीं देखा है. मन की बात क्या होती है जी. आप देश के प्रधानमंत्री हैं देश की बात ना करनी . मन की बात करते हैं आप कोई स्वामी हैं. मठ चला रहे हैं कि देश चला रहे हैं. देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सामने इस देश की बहुत सारी समस्या हैं. जिन पर वो बात कर सकते हैं. 9 साल में 18 करोड़ रोजगारों को नौकरी देने की बात पर पीएम को बोलना चाहिए.
पीएम देश में निजीकरण बढ़ा रहे हैं- ललन
देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. सारी सरकारी सेवाओं की नियुक्ति पर रोक है. पीएम देश में निजीकरण कर रहे हैं. हवाई अड्डा, नेशनल हाईवे, प्लेटफार्म के साथ सभी सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण कर रहे हैं. उस पर क्यों नहीं बोलते हैं. देश में बेरोजगारी है, निजीकरण है, कॉर्पोरेट घोटाला है. इस पर भी कुछ बोलिएगा.
नीतीश जी ने आम और खास के अंतर को मिटाया है- ललन
वहीं आनंद मोहन की रिहाई पर ललन सिंह ने कहा कि आनंद मोहन की रिहाई नहीं हुई है. वो 14 साल की जगह 15 साल जेल में रहे. एक कानून के तहत उनको राहत मिल सकती थी. जिसको बिहार सरकार ने संशोधन कर रिहाई दी. जो सजा एक आम व्यक्ति को मिलती है. वहीं आनंद मोहन को मिली.
जातीय जनगणना नहीं बल्कि जातीय गणना है- ललन
वहीं जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि ये जातीय जनगणना नहीं बल्कि जातीय गणना है. जो सभी दलों की सहमति से कराई जा रही है. बीजेपी को लग रहा है कि इससे घाटा होने वाला है. तो पीछे से मुकदमा करा रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के अंदर भ्रष्टाचारी भरे है- ललन
वहीं पीएम का सीएम नीतीश पर दिये एक बयान पर कहा कि पीएम ने नीतीश जी पर आरोप लगाया है कि ये भ्रष्टाचारियों को एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अंदर कितने भ्रष्टाचारी हैं. किस पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई किया है. उनलोगों को बताना चाहिए. अगर उनमे साहस है तो भारतीय जनता पार्टी के लोगों पर वो कार्रवाई करें. हम उनको चुनौती देते हैं. वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का काम ही है धार्मिक उन्माद फैलाना.
4+