भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसमें पीएम पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों की हत्या करवाने का आरोप लगाया था. साथ ही चुनाव के पहले सैनिकों की हत्या करवाने और देश में दंगा करवाने का आरोप लगाया.
अजीत शर्मा के बयान पर शाहनवाज हुसैन का पलटवार
अब उनके इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कड़ी निंदा करते हुए पलटवार किया है. शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री के खिलाफ विषैली भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. तो उसी तरह कांग्रेस पार्टी के लोग प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानित भाषा बोल रहे हैं. इसका जवाब कर्नाटक के चुनाव में जनता देगी.
सेना और पीएम का अपमान सही नहीं, जनता देगी जवाब
आगे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री का अपमान करेगा और देश की सेना का अपमान करेगा. उसको देश की जनता सबक सिखा देगी. वहीं अजीत शर्मा के विवादित बयान के जवाब में कहा कि कांग्रेसी पीएम के खिलाफ विषैली भाषा बोल रहे हैं देश की सेना और पीएम का अपमान करना कांग्रेसियों के लिए सही बात नहीं है.
4+