सिवान (SIWAN) : बिहार से एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने इंसानियत शब्द को शर्मशार कर दिया है. जहां एक अधेड़ उम्र के आदमी ने मात्र 11 साल की नाबालिक से शादी कर ली. ये मामला एक उधार को लेकर है. सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र की एक महिला का आरोप है कि उसने एक व्यक्ति से दो लाख का कर्ज लिया था, कर्ज वापस नहीं कर पाने पर उस व्यक्ति ने महिला की 11 साल की बेटी से जबरन शादी कर ली. युवक की उम्र 40 वर्ष बतायी जा रही है. महिला ने इस बात की शिकायत थाने में कि जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं, वही नाबालिक से भी पूछताछ की जा रही है.
क्या हैं पूरा मामला
इस मामले में पीड़ित महिला ने बताया कि मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में उनका रिश्तेदारी है. जहां उनकी पुत्री हमेशा आती जाती थी. उसी गांव के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि वह आपकी बेटी को रख कर पढ़ाएगा लिखाएगा. उसके बाद उससे झांसा देकर लड़की से शादी कर ली. महिला ने कहा कि वह चाहती है कि उसकी बेटी उसके पास वापस आ जाए.
नाबालिक का बयान
पुलिस थाने में मौजूद मीडिया ने नाबालिक लड़की से बात की जिसमे उसने उल्टा अपनी माँ पर ही आरोप लगाया हैं. उसने मीडिया से बात करते हुए बस इतना बताया कि उसकी शादी हो चुकी हैं. साथ ही लड़की का कहना है कि उसकी मां ने ही इस व्यक्ति के पास छोड़ गयी है. कर्ज के बाबत लड़की ने कहा कि मां को कर्ज तो दिया था, लेकिन कितनी राशि है इस बात की जानकारी उसे नहीं है.
युवक पहले से शादी शुदा
इस मामले में आरोपी व्यक्ति का काभी कहता है कि उसने गलती कर दी, जो भी सजा मिलेगी वह भुगत लूंगा. तो कभी कहता है कि बेटी के नाम पर लाया हूं. जहां जाना चाहे जा सकती है और रह सकती है. बता दें कि कर्ज नहीं चुकाने पर नाबालिग से शादी करने वाला युवक पहले से शादी शुदा है. दो बच्चे भी हैं. उसकी पत्नी का कहना है कि पसंद से शादी किये हैं .पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है
4+