शेखपुरा(SEKHPURA): विजय कुमार सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. और कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग अपने भविष्य के लिए उठा रहे हैं .वह अपनी को बचाने में लगे हुए हैं. यह बातें प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने शेखपुरा में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बोला है.उन्होंने कहा कि राज्य 1990 के दशक में लौट रहा है .सत्ताधारी दल के अभियुक्त को बचाया जाता है. प्रशासन लाचार और बेबस बना हुआ है.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में शराबबंदी अभिशाप बन गई है
वहीं शराबबंदी को लेकर सवाल पूछे जाने विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में शराबबंदी अभिशाप बन गई है. और जदयू राजद के लोग शराब के धंधे में लगे हुए हैं .शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. बिहार के युवा पलायन कर रहे हैं .बड़े भाई और छोटे भाई बिहार की बर्बादी के लिए जाने जाएंगे. वह शहर के बाजितपुर बीजेपी कार्यालय में नगर पंचायत और नगर परिषद के पांच जिलों के प्रतिनिधियों की कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे थेच
पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करना होगा-विजय कुमार सिन्हा
वहीं केंद्र और राज्य सरकार के जनहित में किये जा रहे जानकारी दी जा रही है. और अच्छे प्रतिनिधि बनने के लिए क्या करना चाहिए .इसके बारे में कार्यशाला में जानकारी दी जा रही है. उनसे बातचीत की जा रही है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करना होगा. समाज के अंतिम पायदान में बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिये काम करना होगा.
4+