पटना (PATNA) : पांच राज्यों में हुई चुनाव के एग्जिट पोल सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी के तमाम नेता एकजुट भाजपा सरकार पर हमलावर दिख रहे है. इसी कड़ी में बिहार की राजनीति भी थोड़ी गरम हो चुकी है. बिहार में तमाम नेता भाजपा के विरूद्ध बयान बाजी कर रहे है. इसी बीच चुनावी एग्जिट पोल पर बात करते हुए सम्राट चौधरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
पांच राज्यों में भाजपा की जीत निश्चित
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा पांचों राज्य में बीजेपी का विजय होगा और बिहार में कुछ ऐसी पार्टियां हैं, जिनका खाता भी नहीं खुलेगा. लेकिन वह लोग बहुत उत्साहित हैं. इन लोगों को उत्साहित होने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है. इन लोगों को तो शर्म ही नहीं है. वहीं कांग्रेस और लालू यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव को जिस पार्टी ने जेल भेजवाया उस पार्टी के साथ सरकार चला रहे हैं. जिसने यह तक कह दिया था की लालू यादव कभी मुखिया नहीं बन सकते उनके कृपा पर आज वह चल रहे हैं. आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि, लालू यादव को जेल पहुंचाने वाले कांग्रेस पार्टी, सजा कराने वाले कांग्रेस पार्टी, एविडेंस फाड़ने वाले कांग्रेस पार्टी. जब इनको शर्म नहीं लगता इंडी गठबंधन में जाने से तो हम क्या कह सकते हैं.
जीतन राममांझी के बयान को सम्राट चौधरी ने नाकारा
साथ ही सम्राट चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राममांझी के बयान को सिरे से नाकार दिया है. उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से शराबबंदी के पक्ष में है और बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी. जीतनराम मांझी ने कहा है कि उनकी सरकार बनेगी तो शराबबंदी कानून खत्म कर दिया जाएगा. वहीं जब इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो सम्राट चौधरी ने कहा कि, नहीं नहीं पूर्ण रुप से भाजपा शराबबंदी के पक्ष में हैं, और बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू रहेगी.
4+