किशनगंज (KISHANGANJ): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार में चल रहे अवैध मदरसों और मस्जिदों पर बैन लगाने की मांग के बाद बिहार में मानों राजनीतिक भुचाल सा आ गया है. आए दिन इस बयान से जुड़े नेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं का बयान सामने आ रहा है.
सामाजिक औऱ राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इसी कड़ी में आज मुस्लिम बहुल किशनगंज जिले के लोगो ने भी अपना तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. जिले के सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओ ने गिरिराज सिंह के बयान को हास्यास्पद बताया है. राजद नेता शाहिद रब्बानी ने कहा की चार राज्यों का अभी एक्जिट पोल ही आया है. जिसे देख केंद्रीय मंत्री बौखला गए है जब नतीजे आएंगे तब इनका क्या हाल होगा. उन्होंने कहा की सीमा पर तैनात जवानों का गिरिराज सिंह अपमान कर रहे है.
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अलि रजा सिद्धिकी ने कहा की केंद्रीय मंत्री के पास कोई काम नही है. इस लिए वो ऐसी बयान बाजी कर रहे है. उन्होंने कहा की अगर मदरसों में गलत काम हो रहा है. तो गृहमंत्री अमित शाह क्या कर रहे है. गिरिराज सिंह को अमित शाह का इस्तीफा मांगना चाहिए जबकि व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता मो रजा ने कहा की बौखलाहट में उन्होंने बयान दिया है और अगर उन्हें लगता है की कुछ गलत है तो आ कर उन्हें देखना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने वीडियो जारी कर दिया था बयान
गौरतलब हो की आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर गिरिराज सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था की मदरसों और मस्जिदों में अवैध गतिविधियां संचालित ही रही है. जिससे आने वाले समय में धर्म और धन दोनो ही नही बचेगा इसलिए मुख्यमंत्री इस पर प्रतिबंध लगाए.
4+