पटना(PATNA): नालंदा में रामनवमी को लेकर हुए हिंसक झड़प मामले में बिहार सरकार की ओर से कार्रवाई की गई. और सासाराम में बीजेपी के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी की गई. इसको लेकर बीजेपी में आक्रोश है. इस मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से 3 मई बुधवार को हल्लाबोलके मूड में है. और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में सासाराम में महाधरना किया जायेगा.
महागठबंधन की सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति- सम्राट
इस महाधरना में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह महागठबंधन की सरकार बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. घटना के एक महीने बीत गये. लेकिन दुर्भावना से ग्रसित बिहार सरकार ने बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी करवाई. जिसके खिलाफ पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी. 5 मई को बिहारशरीफ में भी धरना प्रदर्शन होगा. बिहार सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारेगट कर रही है. इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
हर पर्व-त्यौहार में महागठबंधन के नेता ही अव्यवस्था फैलाते हैं- नवल
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि हिंदू के हर पर्व-त्यौहार में महागठबंधन के नेता ही अव्यवस्था फैलाते हैं. और आरोप दूसरे पर लगाते हैं. अपने नेता की गिरफ्तारी को लेकर हम सरकार के खिलाफ जनता के बीच में जाकर आवाज को बुलंद करेंगे. और बताएंगे कि सरकार किस तरह से विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी धरना-प्रदर्शन और बयानबाजी ही करती है- विजय
वहीं सम्राट चौधरी के धरना प्रदर्शन को लेकर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता धरना प्रदर्शन और बयानबाजी के अलावा और कर भी क्या सकते हैं. उनके पास कुछ काम नहीं है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बीजेपी के नेता जनता के मुद्दों को लेकर जनहित के बातों को लेकर कभी धरना प्रदर्शन नहीं करते हैं. लेकिन संप्रदायिक मामले पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. स्पष्ट है कि बीजेपी बिहार में माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के इस रवैया को सरकार पहले भी बर्दाश्त नहीं की है. और आज भी बर्दाश्त नहीं करेगी.
4+