रह-रहकर चाचा-भतीजे में उठ रही है हाजीपुर सीट की टीस! पशुपति पारस ने दावेदारी ठोकते हुए कहा हाजीपुर हमारा है और हमारा ही रहेगा

पटना(PATNA):बिहार के हाजीपुर जिले की सीट चाचा भतीजे यानी चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच अटक गई है. दोनों इस सीट पर अपनी दावेदारी करते है, कोई अपने बड़े भाई रामविलास पासवान का उतराधिकारी बताता है, तो कोई अपने पिता का उतराधिकारी होने का दावा करता है, लेकिन इन सब के बीच एक बात साफ है कि हाजीपुर की सीट चिराग पासवान को मिले या केद्रीय मंत्री पशुपति पारस को फायदा बीजेपी को ही होगा.
पशुपति पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है
वहीं एक बार फिर बिहार की सियासी उथल पुथल के बीच पशुपति पारस ने हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दिया है. और चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, हाजीपुर हमारा है और हमारा रहेगा, हम हाजीपुर के सांसद हैं.
पशुपति पारस ने दावेदारी ठोकते हुए कहा हाजीपुर हमारा है और हमारा ही रहेगा
वहीं केद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने सीट पर दावेदारी ठोकते हुए कहा कि हाजीपुर से हम जीत कर गए, हमारे बड़े भाई साहब रामविलास पासवान ने उत्तराधिकारी बनाया है. मैं रामविलास पासवान जी का अधिकारी हूं और पासवान जी के द्वारा हाजीपुर में जो अधूरा काम बचा हुआ है, उस काम को पूरा कर उनके सपनों को साकार करेंगे. वहीं चिराग के साथ जाने के सवाल पर बोले कि कभी यह हो नहीं सकता.
4+