शेखपुरा(SHEIKHPURA):बिहार के शेखपुरा जिले से लूट की बड़ी घटना आज सामने आई. जहां नगर थाना क्षेत्र के समाहरणालय के महज दूरी पर महिंद्रा फाइनेंस की शाखा में हथियार बंद अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया.वहीं अपनी पहचान छुपाने उद्देश्य से सभी अपराधी हेलमेट पहल शाखा में घुसे, और सीसीटीवी के हार्डडिस्क ले कर चले गए.
घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार शेखपुरा पहुंचे
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार शेखपुरा पहुंचे, और घटनास्थल का निरीक्षण किया.वहीं जांच के दौरान बैंककर्मियों से बातचीत कर डीआईजी संजय कुमार ने पूरी घटना की जानकारी ली.इस दौरान डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इस बड़ी लूट की वारदात को लेकर सुरक्षा मानक की चूक भी एक वजह है.शाखा के मुख्य गेट पर सुरक्षा मानक के लिहाज से शिकड़ नहीं लगाया गया और ना ही किसी तरह की सुरक्षा मानक को अपनाया गया.उन्होंने पूरी तरह से सुरक्षा मानक में चूक इस लूट की बड़ी वजह बताई.
लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा- डीआईजी
वहीं डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि इस घटना के बाद पुलिस अनुसंधान कर रही है और जल्दी ही लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.आपको बताये कि लूट कांड में शामिल अपराधी द्वारा हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की बारदात को अंजाम दिया.
4+