बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों से आये दिन प्रेम प्रसंग के बड़े ही दिलदहलाने वाला मामले सामने आते हैं. जहां एक तरफ चार बच्चे की मां 5 बच्चों के बाप के साथ भाग जाती है, तो वहीं साली से जीजा का प्रेम सामने आता है. वहीं मंगलवार के दिन बिहार के बेगूसराय जिले से एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया.जिसको जानकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि आखिर हमारे समाज में ये क्या हो रहा है.
दो बच्चों की मां ने प्रेमी को मिलने से किया इंकार, तो प्रेमी ने काटी नस
जहां नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया दो बच्चे की मां का एक कुंवारे लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था, वो आए दिन एक दूसरे से घंटो फोन पर बातें किया करते थे. लेकिन एक दिन जब उसकी शादीशुदा प्रेमिका ने लड़के से मिलने से इनकार किया तो, उसने अपने पूरे बदन को ब्लेड से चीर कर लहुलुहान कर लिया. आपको बताये प्रेमी युवक ने अपने हाथ की नस काट ली. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
कहा नहीं मिली तो दे दूंगा जान
जानकारी के मुताबिक प्रेमी का नाम अभिमन्यु कुमार है. जो पोखरिया का निवासीहै. वहीं घटना के बारे में अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उसका 3 वर्ष से पड़ोस की रहनेवाली एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन कुछ दिनों से प्रेमिका उससे मिलने से इंकार कर रही है. और फोन से बात करना भी बंद कर दिया. इसी वजह से उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है. अभिमन्यु कुमार ने कहा कि अगर उसे उसका प्यार नहीं मिलता है, तो वो अपनी जान दे देगा.
4+