भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर में आज दिन दिनदहाड़े भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय साह का दबंगई देखने का मामला सामने आया है. जहां विजय साह ने अपने ही पड़ोशी के ऊपर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे दिया था. घटना के बाबत बताया जा रहा है की विजय का घटनास्थल पर विवाह भवन है. उसी के बगल में पड़ोसी नवीन साह का पुराना मकान है. जिस पर नवीन ने मजदूर के द्वारा अपने मकान में दीवाल निर्माण का काम करा रहे थे.
पड़ोसी के ऊपर चलाई गोली
इसी बीच वहां पर विजय आया और दोनों के बीच रास्ता विवाद को लेकर कहासुनी हो गया. जिसके बाद विजय ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से पड़ोसी के ऊपर गोलीबारी कर दिया. हालांकि गोलीबारी में पड़ोसी बाल-बाल बच गया. घटना के बाद सूचना मिलने पर बबरगंज थाना की पुलिस मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद विजय साह को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई. साथ ही पुलिस ने उसका लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में विजय साव के ऊपर काफी आक्रोश दिखा.
4+