पटना(PATNA):पुलिस प्रशासन की ओर से न जाने कोई टोल फ्री नंबर और हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाते हैं, जो सबके लिए आसान नहीं होता है. जिन गरीब लोगों के पास फोन नहीं होता है, वो पुलिस से संपर्क नहीं कर पाते हैं. और उन्हें मदद नहीं मिल पाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना में रहने वाले लोगों के लिए पुलिस ने हेल्प बॉक्स की शुरुआत की है. जिसकी मदद से लोग अब पुलिस से तुरंत संपर्क कर पाएंगे. आप बिना फोन के इसका लाभ उठा सकते हैं.
पटना में 51 जगहों पर लगा हेल्प बॉक्स
अगर आप भी पटना की सड़कों पर किसी दुर्घटना की शिकार होते हैं, या फिर आपको आशंका है कि आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं, आपको खतरा है. तो आप इमरजेंसी बॉक्स कॉल बॉक्स के जरिए पुलिस से सीधे संपर्क कर सकते हैं. तो आईए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस हेल्प बॉक्स की हेल्प से आप खुद को सुरक्षित कर सकते हैं.
मुसीबत की घड़ी में बिना फोन के पुलिस से होगा संपर्क
आपको बताये कि मंगलवार को पटना में 51 जगहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से हेल्प बॉक्स लगाया गया. इस हेल्प बॉक्स में एक हेल्प बटन लगा है. बॉक्स अंदर स्पीकर भी लगा हुआ है. इसमे लगे बटन को दबाने के बाद आपका संपर्क पुलिस कंट्रोल रूम से होता है. जहां पर मदद मांगने वाले की सीधी बात कंट्रोल रूम के अधिकारियों से होती है.
जानें कैसे मिलेगी मदद
कंट्रोल रूम के अधिकारी बॉक्स के ऊपर लगे आधुनिक सीसीटीवी कैमरे में देखकर लोकेशन पता करते हैं. और तुरंत वहां के स्थानीय ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी और थाना को सूचना देते हैं. ऐसे में मदद मांगने वाले कि तुरंत मदद मिल जाती है. हालांकि इस बटन को कई बार छोटे बच्चे भी दबा देते हैं. लेकिन सीसीटीवी में मदद कौन मांग रहा है? स्थिति क्या है? इसको देखते हुए मदद पहुंचाई जाती है.
4+