हाजीपुर (HAZIPUR) : बिहार के हाजीपुर से एक दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपने दो बच्ची समेत पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. घटना काजीपुर थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है. घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चीखने चिल्लाने की आवाज पर जुटे लोग
इस घटना के बारे में बता दें कि आस पास के लोगों को चिखने चिल्लाने की आवाज आई जिसके बाद स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने देखा कि बिस्तर पर आरोपी की पत्नी और दो बच्चे खून से लथपथ पड़े हैं. जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे. हत्या की क्या कुछ वजह है अभी सामने नहीं आया है.आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दो बच्चे समेत पत्नी की हत्या
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिता के द्वारा दो बच्चे समेत पत्नी की हत्या कर दी गई है. सूचना पर हम लोग यहां पहुंचे हैं पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना स्थल से धारदार हथियार भी हम लोगों ने बरामद कर लिया है.
4+