बगहा (BAGHA) : नेता प्रातिपक्ष विजय कुमार सिन्हा बगहा पहुंचे. जहां उन्होंने रत्नमाला उपद्रव मामले की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई या सिटिंग जस्टिस से न्यायिक जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की. वहीं इस मामले को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बेक़सूर और अनुपस्थित लोगों को फंसाकर एक पक्षीय कार्रवाई की जा रही है जो की सरासर गलत है. इसपर सीबीआई जांच होने चाहिए.
सरकार बदलते ही हिसाब क़िताब होगा- विजय कुमार सिन्हा
दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर भी उन्होंने सवाल उठाया और कहा डीएम व एसपी यह नहीं भूलें की सरकार बदलते हीं उनका भी हिसाब क़िताब होगा. वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन को बताया हस्तिनापुर का गुलाम बताया. इसके साथ ही महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए विजय सिन्हा ने कहा ये महागठबंधन की सरकार विशेष समुदाय के लोगों का मनोबल बढ़ा रही है. वोट की राजनीति के लिए नीतीश तेजस्वी की सरकार बिहार में महाभारत करा रही है.
नीतीश कुमार का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा- विजय कुमार सिन्हा
नीतीश कुमार द्वारा I.N.D.I.A में कोई पद नहीं लेने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना देख बिहार की बर्बादी लिख रहे है. इनके पीएम बनने का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. जनता इसे कभी पूरा होने नहीं देगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
बगहा के रतनमाला में महावीर जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी.जिसमे उत्पन्न तनाव एवं सौहार्द बिगड़ने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी. घटना में कुल 7 FIR दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 1600 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज की थी. इसमें 472 लोगों को नाम जड़ किया गया है. इस मामले में दोनों पक्षों से अब तक 58 लोगों को गिरफ्तार कर बाघ जेल भेज दिया गया है.
4+