हाजीपुर(HAJIPUR): नए साल पर भले ही शराब पीने पर प्रशासन लाख पाबंदी लगा दे लेकिन वैशाली में शराबियों पर प्रशासन के पहरे का कोई खास असर नहीं हो रहा है. जिसका नतीजा है कि मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 के भगवानपुर में नशे में धुत कार सवार तीन युवकों ने सर्विस लेन में चाय नाश्ता करने वाले लोगों को कुचलने का प्रयास किया. हालांकि इस घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस कार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक युवक फरार हो गया.
गिरफ्तार युवकों लिया हिरासत में
बताया जा रहा है कि भगवानपुर अड्डा चौक पर कुछ लोग सर्विस लेन में खड़े होकर चाय नाश्ता कर रहे थे जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. तभी नशे में धुत तीन युवक कार पर सवार होकर पहुंचे और सड़क किनारे खड़ी महिलाओं के साथ गाली गलौज करने लगे. नशे में धुत युवक रास्ते से हटने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया जिसके बाद तीनों युवक लोगों से भिड़ गए. किसी तरह मामला शांत करा कर तीनों को गाड़ी में बैठाया गया लेकिन वहां से जाने के बजाए कार सवार ने लोगों को कुचलने का प्रयास किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. नशे में धुत युवकों की दबंगई सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दो बार लोगों को कुचलने का प्रयास कार सवार युवकों ने किया. हालांकि लोग जब एकत्रित हुए तो तीनों भाग गए लेकिन कुछ दूर जाकर फिर से गली गलौज करने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों युवक इतने नशे में थे कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था. तीनों युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
4+