बिहार के मंत्रियों के संपत्ति ब्यौरा जारी होने के बाद राजनीति तेज, जगदानंद सिंह ने कहा भारत सरकार के मंत्री को भी देना चाहिए संपत्ति का विवरण
![बिहार के मंत्रियों के संपत्ति ब्यौरा जारी होने के बाद राजनीति तेज, जगदानंद सिंह ने कहा भारत सरकार के मंत्री को भी देना चाहिए संपत्ति का विवरण](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22683/WhatsApp-Image-2023-01-02-at-1.54.29-PM.jpeg)
पटना(PATNA): 2022 साल के अंत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सरकार के तमाम मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा पब्लिक डोमेन में रखा. ब्यौरा के मुताबिल संपत्ति के मामले में तेजस्वी नीतीश से भी आगे हैं. इस मामले पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने सवाल खड़े किए हैं. इस पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के सभी मंत्रियों ने इमानदारी पूर्वक अपना संपत्ति का ब्यौरा दिया है. भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा क्यों नहीं दिया है. देश में एक परंपरा है एक कानून है सभी को विवरण देना होता है. सुशील कुमार मोदी को प्रधानमंत्री मोदी की स्थिति पूछनी चाहिए. अगर संपत्ति की जानकारी देने वाला कोई भी व्यक्ति गलत जानकारी देता होता तो उसके लिए कोर्ट है और कोर्ट में जाकर उसके खिलाफ केस करें. अगर वह गलत होगा तो उस पर कार्रवाई होगी. जो देश की संपत्ति लूट कर भाग गए व्यापारी उनका संपत्ति लाने का वादा कहां चला गया बीजेपी के लोगों का. भाजपा के लिए बड़बोलापन अच्छा नहीं है.
वहीं विपक्ष के नियुक्ति पत्र के सवाल पर निशाना साधते हुए जगदानंद सिंह ने कहा है कि जो नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है वो कागज का टुकड़ा नहीं है हमारे नेता विश्वास दिला रहे हैं बिहार के युवाओं को कि सरकार रोजगार बिहार के युवाओं को देती रहेगी.
तेजस्वी यादव को अपनी पूरी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए :सम्राट चौधरी
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के संपत्ति का ब्यौरा जारी करने के बाद बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का जोरदार हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा तेजस्वी यादव को अपनी पूरी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके परिवार को मैं लंबे समय से जानता हूं. पूरी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा यह तो सिर्फ दिखाने के दांत हैं खाने के दांत तो लालू प्रसाद के परिवार के अलग होते हैं. लालू यादव भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. बेटा के पास अरबों रुपया है जनता को दिखाना चाहिए. वहीं नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा जो आदमी 17 साल बिहार में मुख्यमंत्री रहा हो उनको अभी भी देखना ही पड़ेगा, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा. नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को चौपट किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम स्वागत करेंगे अगर नीतीश कुमार आ कर बताएंगे कि बिहटा का एयरपोर्ट कब बनेगा. पटना एयरपोर्ट का जमीन अधिग्रहण कब होगा. मुजफ्फरपुर का कब अधिग्रहण होगा, एम्स का जमीन कब अधिग्रहण करके देंगे. नीतीश कुमार बिहार के कल्याण का कुछ काम करें हम स्वागत करेंगे.
4+