मोकामा(MOKAMA):बिहार में शराबबंदी कानून है लेकिन फिर भी इसकी तस्करी खुलेआम हो रही है. बिहार में अब महिलाएं को शराब तस्करी के धंधे में धकेला जा रहा है. गरीबी के कारण वो इसे करने को मजबूर है. ऐसे में जब वो पकड़ी जाती है तो पुलिस उन्हें ही जेल में डाल देती है और इस सरगना का मास्टरमाइंड खुले आम घूम रहा होता है. ताजा मामला मोकामा के हथिदह थाना का है. जहां पुलिस ने तीन महिला तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
15 लीटर शराब के साथ तीनों महिला गिरफ्तार
मोकामा के हथिदह थाना ने विदेशी शराब के साथ तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. आपको याद होगा सीएम नितीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि महिलाओं की मांग पर बिहार में शराब बंदी लागू की गई, और अब महिलाओं द्वारा ही शराब की तस्करी की जा रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है. इस थाना में पहले भी शराब के साथ महिला तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया की वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर लगातार शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तीनों महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है. सब इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने बताया की उन्हें थानाध्यक्ष का निर्देश मिला और हथिदह स्टेशन के पास ऑटो स्टैंड से 15 लीटर विदेशी शराब के साथ तीनों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो बेगूसराय की निवासी है और एक मरांची थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान की.
4+