हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार में इन दिनों सभी पार्टी के नेता आम लोगों को लुभाने में लगे हुए हैं. सभी अपने वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को अपनी तरफ करने के लिए एक से एक प्रलोभन और लुभावने भाषण दे रहे हैं. इसी दौरान आज 23 अप्रैल रविवार को बिहार राज्य के हाजीपुर में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हाजीपुर चौरसिया समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे.
आरजेडी मुस्लिम और यादवों की पार्टी नहीं
तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह गलतफहमी है. कि आरजेडी मुस्लिम और यादवों की पार्टी है. मैं साफ तौर पर लोगों को बता देना चाहता हूं. कि आरजेडी ए टू जेड जातियों की पार्टी है. यानी कि आरजेडी सभी जातियों के लिए बराबर है. इसमें किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं है.
आरजेडी ए टू जेड जातियों की पार्टी है
आपको बता दे कि तेजस्वी यादव रविवार को बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे. जहां चौरसिया समाज की ओर से आयोजित सम्मेलन में शामिल हुए. और दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चौरसिया समाज आगे बढ़े. सभी लोग आगे बढ़े. अगर मुझे भी समाज में योगदान देने का मौका मिलेगा, तो मैं जरूर दूंगा. बिहार में कोई भी चौरसिया समाज के साथ गड़बड़ करेगा. तो मैं उसके साथ हूं. उसकी मदद करूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह टैग लगा देते हैं. की राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ मुसलमान और यादव की पार्टी है. लेकिन हम लोग सभी को लेकर चलते हैं.
4+